Datta Dalvi Arrest on Eknath Shinde: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद मुंबई के पूर्व मेयर पर FIR दर्ज. मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी के खिलाफ भांडुप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. दत्ता दलवी पर मुंबई के भांडुप इलाके में आयोजित शिवसेना की सभा मे सीएम शिंदे को गाली गलौज करने का आरोप लगा है. भूषण पलांडे नामक व्यक्ति की शिकायत पर भांडुप पुलिस ने शिवसेना UBT के नेता पूर्व मेयर दत्त दलवी के खिलाफ IPC की धारा 153(A),153 (B),153(A)(1)सी,294, 504,505(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया है.


भांडुप पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में ठाकरे समूह के कार्यकर्ता जमा हो गए हैं. कार्यकर्ता थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. सांसद संजय राउत और विधायक सुनील राउत थाने पहुंच गये हैं. दत्ता दलवी को क्यों गिरफ्तार किया गया? ये सवाल राउत पुलिस से पूछने वाले हैं. इसके बाद वह मीडिया से बात करेंगे.


दत्ता दलवी गिरफ्तार?
रविवार (26 नवंबर) को भांडुप में शिव सेना ठाकरे समूह के कोंकण पदाधिकारियों की एक सभा थी. इस सभा में शिवसेना ठाकरे समूह के पूर्व महापौर, उपनेता दत्ता दलवी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. इसलिए भांडुप पुलिस ने आज सुबह आठ बजे उन्हें विक्रोली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.


क्या है मामला?
शिवसेना उबाथा समूह ने रविवार को भांडुप में पूर्वोत्तर मुंबई में रहने वाले कोंकण निवासियों की एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया. इस सभा में पूर्व महापौर दत्ता दलवी ने सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपशब्द कहे. एक सार्वजनिक बैठक में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में अश्लील गाली-गलौज और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना शिंदे समूह के उप-विभागीय प्रमुख भूषण पलांडे ने भांडुप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उठेगा मराठा आरक्षण का मुद्दा? नीलम गोरहे ने कही ये बात