Devendra Fadnavis on MVA: देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे गुट की आलोचना करते हुए कहा है कि तीन-चार लोगों की वजह से पूरा ठाकरे गुट परेशान है. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना के पहले पन्ने पर उद्धव गुट ने सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की पार्टी को लेकर निशाना साधा था. उसी के आधार पर देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे गुट के बारे में बड़ा बयान दिया है.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा है?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पूरा ठाकरे गुट परेशान है. बहुत बेचैनी और असंतोष है. एक ही ठाकरे गुट के तीन-चार लोगों के कारण वहां इतनी अशांति है कि मेरे बजाय उसी संदर्भ में बोलने से आपको भविष्य में पता चल जाएगा. देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा कहकर ठाकरे गुट को चुनौती दी है.
देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना
कोर्ट के फैसले के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'शिवसेना हो या एनसीपी, वे जानते हैं कि तोता मर गया है. लेकिन ऐसे बयान इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि उनके कार्यकर्ताओं को निराशा न हो. लेकिन इस तरह के बयानों से अदालत का कोई फैसला नहीं बदलता है."
कौन कैसे मनाएगा पार्टी का वर्षगांठ?
देवेंद्र फडणवीस ने भी यह बात कही कि, प्रत्येक पार्टी को अपनी वर्षगांठ मनाने का अधिकार है. ठाकरे गुट 19 जून को अलग वर्षगांठ मनाएगा, जबकि शिंदे गुट ने अलग तैयारी की है. इस बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने यह जवाब दिया है. बता दें, महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ठाकरे गुट का ये दावा था कि महाराष्ट्र की सरकार कुछ दिनों में गिर जाएगी. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिंदे गुट के हक में आया. इसके बाद बीजेपी-शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे गुट पर जमकर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'BJP-शिंदे गुट को हराने के लिए...', आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर क्या बोले अजित पवार?