CM Chandrashekhar Rao in Solapur: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मुंबई में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का कोई असर नहीं पड़ेगा, असर तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा. अगर के.सी.आर जी ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और हार के डर से वो महाराष्ट्र में घुस रहे हैं.


महाराष्ट्र की राजनीति में केसीआर की एंट्री
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके कैबिनेट मंत्री, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेताओं के साथ, 300 से अधिक एसयूवी के काफिले में सोलापुर पहुंचे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री, उनके 16 कैबिनेट मंत्री, 103 पार्टी विधायक, सात सांसद और 30 से अधिक एमएलसी मंगलवार सुबह भगवान विट्ठल का आशीर्वाद लेने पंढरपुर जाने वाले हैं. वार्षिक "वारी" में मीलों पैदल चलने के बाद अनुमानित दो लाख श्रद्धालु पहले ही मंदिर शहर में आ चुके हैं.






वार्षिक आयोजन के सुचारू प्रबंधन के लिए पुलिस, राजस्व और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। कोल्हापुर रेंज के विशेष महानिरीक्षक सुनील फुलारी, जिसमें सोलापुर ग्रामीण भी शामिल हैं.


सीएम चंद्रशेखर राव की महाराष्ट्र की राजनीति में एंट्री
महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर की एंट्री महाराष्ट्र में हो चुकी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने आज सोलापुर के पंढरपुर के श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: प्रकाश अंबेडकर ने की औरंगजेब की तारीफ, कब्र पर फूल चढ़ाने के पीछे की वजह का किया खुलासा