Manipur: 'पीएम को अपनी चुप्पी...', मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत पर उद्धव गुट की सांसद ने साधा निशाना
Manipur Horror: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बदतमीजी पर उद्धव गुट का बयान सामने आया है. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि, ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है.
![Manipur: 'पीएम को अपनी चुप्पी...', मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत पर उद्धव गुट की सांसद ने साधा निशाना Uddhav Thackeray faction MP Priyanka Chaturvedi on Manipur woman viral video Target PM Modi Manipur: 'पीएम को अपनी चुप्पी...', मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत पर उद्धव गुट की सांसद ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/f67b022766a28a48f6d64e40a5529d211689830236853359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी बयान सामने आया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया...ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है...एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं. पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए...महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है तो वह कहती हैं कि उन्होंने सीएम से बात की...देश की सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. आज संसद में यह पहला मुद्दा होगा.
4 मई का एक वीडियो बुधवार को सामने आया जिसमें दो महिलाओं को कुछ पुरुषों द्वारा नग्न परेड करते हुए दिखाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना को "निंदनीय और अमानवीय" बताया है.
सुनिए प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
#WATCH कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया...ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है...एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं. पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए...महिला एवं बाल कल्याण विकास… pic.twitter.com/mMBu22pH4B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2023
स्मृति ईरानी के ट्वीट का सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा गया, "मणिपुर से आया दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है. इसी ट्वीट का उद्धव गुट की सांसद प्रियंका ने जवाब दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)