Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी बयान सामने आया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया...ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है...एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं. पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए...महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है तो वह कहती हैं कि उन्होंने सीएम से बात की...देश की सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. आज संसद में यह पहला मुद्दा होगा.
4 मई का एक वीडियो बुधवार को सामने आया जिसमें दो महिलाओं को कुछ पुरुषों द्वारा नग्न परेड करते हुए दिखाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना को "निंदनीय और अमानवीय" बताया है.
सुनिए प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
स्मृति ईरानी के ट्वीट का सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा गया, "मणिपुर से आया दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है. इसी ट्वीट का उद्धव गुट की सांसद प्रियंका ने जवाब दिया है.