Sanjay Raut on EVM: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद उद्धव ठाकरे ने मांग की कि अगर बीजेपी में साहस है, तो उसे सभी संदेहों को दूर करने के लिए ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से बीएमसी चुनाव कराना चाहिए, बाद में पार्टी सांसद संजय राउत ने भी ऐसा ही कहा। आज भी सांसद संजय राउत ने मांग की है कि देश में ईवीएम पर नहीं बल्कि बैलेट पेपर पर चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा, ईवीएम है तो सब कुछ संभव है.
कांग्रेस विधायक सुनील केदार को लेकर कही ये बात
ABP माझा के अनुसार, नागपुर जिला बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस नेता सुनील केदार को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इस पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, "सुनील केदार कांग्रेस के बड़े नेता हैं. बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं. उनके खिलाफ कई केस और कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन कोर्ट पर दबाव के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है." विपक्षी दल के नेताओं और उनके विधायकों के टिकट रद्द किये जा रहे हैं.
नासिक दौरे पर संजय राउत
ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत नासिक के दौरे पर हैं. राउत आज और कल दो दिनों के लिए नासिक के दौरे पर हैं. चूंकि सुधाकर बडगुजर की जांच चल रही है, ऐसे में राउत नासिक में रह रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. सुधाकर बडगुजर संजय राउत के करीबी हैं. बडगुजर पर फिलहाल मुंबई धमाकों के आरोपी सलीम कुत्ता के साथ पार्टी करके और अपने पद का दावा करके नगर निगम को धोखा देने के आरोप में जांच चल रही है. पुलिस एजेंसियों की कार्रवाई पर संजय राउत क्या कहेंगे, इस पर भी सबकी नजर बनी हुई है. संजय राउत ने इससे पहले भी EVM को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.