Maharashtra Politics: 'क्रिकेट का मक्का था मुंबई, BJP की राजनीति के कारण...', उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा आरोप
IND vs AUS Match Highlight: उद्धव गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने क्रिकेट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी क्रिकेट को भी नहीं बख्शेगी.
![Maharashtra Politics: 'क्रिकेट का मक्का था मुंबई, BJP की राजनीति के कारण...', उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा आरोप Uddhav Thackeray Faction MP Sanjay Raut entire cricket was moved from Mumbai to Ahmedabad due to BJP Maharashtra Politics: 'क्रिकेट का मक्का था मुंबई, BJP की राजनीति के कारण...', उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/001ccfd568d769ed093128b108013f051700454859712359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut target BJP on Cricket: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि क्रिकेट को मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक “राजनीतिक कार्यक्रम” आयोजित करना चाहती थी. पूर्व में मुंबई को क्रिकेट में देश का पारंपरिक केंद्र कहा जाता था. अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के फाइनल की मेजबानी कर रहा है. यह 1.32 लाख की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
संजय राउत ने किया ये दावा
राउत ने दावा किया, “विश्व कप (फाइनल) अहमदाबाद में हो रहा है. पहले मुंबई क्रिकेट का ‘मक्का’ था. ऐसे सभी कार्यक्रम दिल्ली, मुंबई या कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किए जाते थे. संपूर्ण क्रिकेट को मुंबई से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि वे (बीजेपी) एक राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते थे.” राउत ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी क्रिकेट को भी नहीं बख्शेगी.
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां छठी बार ट्रॉफी जीतकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अद्वितीय रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया. अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की और अपने अगले लगातार नौ मैच जीते जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत पर छह विकेट की जोरदार जीत भी शामिल थी. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए. भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत फाइनल से पहले टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम था और लगातार दस जीत के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: Nagpur News: नागपुर में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)