Saamana Editorial Today: राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut FIR) के खिलाफ यवतमाल के उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है. 'सामना' में 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लेख लिखा गया था. इस लेख के खिलाफ बीजेपी के यवतमाल के संयोजक नितिन भूतड़ा की शिकायत के आधार पर धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. PM मोदी को लेकर आपत्तिजनक लेख का दावा शिकायतकर्ता ने किया है.


संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज
शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने के आरोप में यवतमाल पुलिस ने पार्टी के सांसद संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यवतमाल जिला समन्वयक नितिन भुटाड़ा की ओर से राज्यसभा सदस्य राउत के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.


सामना में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख का मामला
राउत ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं. शिकायत में भुटाड़ा ने दावा किया कि राउत ने 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को यहां उमरखेड़ थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच करेंगे.’’ बता दें, सामना शिवसेना (UBT) का मुखपत्र है.


ये भी पढ़ें: Supreme Court Verdict: Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले CM शिंदे, 'PM मोदी वह काम करते हैं जिसकी...'