Maharashtra: लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'अगले एक दो-दिन में...'
Lok Sabha Election 2024: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की जो कमिटी बनी है उसके साथ हम लोग बैठक करेंगे.
Maharashtra Politics: मुंबई में आज उद्धव गुट के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत प्रेस कांफ्रेंस (Sanjay Raut Press Conference) कर रहे हैं. इस दौरान संजय राउत ने कही मुद्दों पर अपनी बात रखी. लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के फैसले पर राउत ने कहा कि, अगले एक-दो दिन में कांग्रेस की जो कमिटी बनी है उसके साथ हमलोग बैठक करेंगें. कमिटी के साथ बातचीत चल रही है. कांग्रेस, शरद गुट की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश आंबेडकर के साथ चर्चा चल रही है.
सीएम नीतिश कुमार को लेकर क्या बोले राउत?
मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद राउत ने कहा, नीतिश कुमार को लेकर सभी की राय सकारात्मक है. नीतिश कुमार अनुभवी नेता हैं. गठबंधन के साथियों को एक मंच पर लाने का काम नीतिश कुमार ने किया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव में गठबंधन के घटक दलों के साथ सीट-बंटवारे पर राज्य इकाइयों की प्रतिक्रिया से अवगत कराया. समिति ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों से राज्य वार बातचीत जल्द शुरू की जाएगी.
क्या बोले मुकुल वासनिक?
इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं. समिति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश और सलमान खुर्शीद सदस्य हैं. समिति ने पार्टी नेतृत्व को निर्णायक बातचीत के लिए आगे की राह सुझाई है. कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर बैठक के बाद वासनिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में समिति ने ‘इंडिया’ के साथ गठबंधन पर विभिन्न राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया. हमने खरगे जी, राहुल जी और वेणुगोपाल जी के समक्ष चर्चा का विवरण रखा है.’’