Women Reservation Bill Passed: केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के लिए महिला आरक्षण बिल पेश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi) नए संसद भवन (New Parliament Building) में अपने संबोधन में कहा, ''नारीशक्ति वंदन अधिनियम'' ( Nari Shakti Vandan Adhiniyam) हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करेगा.'' इस बिल के आने के बाद से एक तरफ जहां विपक्ष मोदी सरकार की आलोचना कर रहा तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के लोग इस फैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं.


संजय राउत ने महिला आरक्षण बिल पर क्या कहा?
उद्धव ठाकरे (शिवसेना UBT) गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने महिला आरक्षण बिल पर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा, 'सरकार ने महिला पर बिल लाया इसके साहस का हम सम्मान करते हैं. हमलोग महिला आरक्षण बिल का विरोध नहीं करेगें. हर जगह महिला को आरक्षण मिलना चाहिये. बहुत दिन बाद पहली बार "मोदी जी" की पैदल चलते देखा. बिल लाने में राजनीति है. मोदी सरकार ने महिला को एक नया जुमला दिया है. जल्द-जल्द महिला आरक्षण लागू होना चाहिये. राजीव गांधी ने पंचायती राज में महिला को आरक्षण दिया था. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिला आरक्षण की बात की थी.


क्या बोले संजय राउत
महिला आरक्षण विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत कहते हैं, "श्रेय के लिए लड़ाई खत्म होनी चाहिए. यह आपकी सरकार है, कल कोई और सरकार (शासन में) हो सकती है. यदि आप महिलाओं के बारे में बात करते हैं तो आप श्रेय के लिए क्यों लड़ते हैं? आपके पास विधेयक है, आपने इसे पेश कर दिया है आपने साहस दिखाया है और हम आपके साहस की सराहना करते हैं.''


ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने बताया केंद्र सरकार का 'जुमला', कहा- यह 2024 के...