Sanjay Raut on Kangana Ranaut: कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल ने कल एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था. इस घटना पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


सांसद संजय राउत ने कहा, "कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है. उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए. मुझे कंगना के बारे में हमदर्दी है. वह सांसद हैं, सांसद पर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए लेकिन किसानों का सम्मान देश में होना चाहिए."






कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने कहा कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की. कंगना दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं. उन्होंने बताया कि सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें: राज ठाकरे ने BJP को दी ये बड़ी राहत, महाराष्ट्र MLC चुनाव को लेकर किया ऐलान