Maharashtra Politics: 'अजित इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को...', संजय राउत ने बोला तीखा हमला
Sanjay Raut target Ajit Pawar: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें.
Ajit Pawar Offer to Sharad Pawar: अजित पवार द्वारा शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की खबरों पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें. अजित पवार को पवार (शरद पवार) साहब ने बनाया है अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया. 60 वर्ष से भी ज्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है.'
चर्चा में 'चाचा' और 'भतीजा' की मुलाकात
ऐसे समय में जब विपक्षी गुट 'इंडिया' की मुंबई में अपनी अगली बड़ी बैठक की योजना बना रहा है, महाराष्ट्र में परेशानी बढ़ रही है. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के एक प्रमुख सदस्य, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शरद पवार की बैठकों से खुश नहीं हैं. उनके विद्रोह के कुछ हफ्तों बाद दिग्गज की पार्टी विभाजित हो गई थी. जबकि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने इस बात पर जोर दिया है कि उनकी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की कोई योजना नहीं है, उनके सहयोगी इन बैठकों से अपनी असहमति के बारे में कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं.
संजय राउत का तंज
राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पवार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके भतीजे से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है. राउत ने कहा, "शरद पवार कह रहे हैं कि अजित पवार उनके भतीजे हैं और उनसे मिल सकते हैं. फिर उनके अनुयायी सड़कों पर क्यों लड़ रहे हैं?" उन्होंने पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का "भीष्म पितामह" बताया और कहा कि उन्हें "ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो." राउत ने कहा कि उन्होंने शरद पवार की अजित पवार से मुलाकात के बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले से बात की है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव और कांग्रेस के एक होने पर अकेले पड़ जाएंगे शरद पवार? NCP की 'सीक्रेट मीटिंग' के बाद MVA में असमंजस