Sharad Koli on Eknath Shinde: 2024 लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) कुछ ही महीने दूर है. इसलिए महाविकास अघाड़ी और एकनाथ शिंदे-बीजेपी गठबंधन की ओर से राजनीतिक समीकरण साधे जा रहे हैं. 2024 के चुनाव के बाद महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं. 2024 के बाद महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा छिड़ी हुई है.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया था ये बयान
हाल ही में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा था कि 2024 के चुनाव में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे, और शिंदे समूह-बीजेपी गठबंधन उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. लेकिन चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस के बयान का विरोध किया था. बावनकुले ने कहा था, 2024 में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अभी तय नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री कौन होगा? बावनकुले ने यह भी कहा कि यह केंद्रीय नेता तय करेंगे.
दीपक केसरकर का बयान
एकनाथ शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा, 2024 का चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. एकनाथ शिंदे लोगों के दिलों में हैं. इसलिए उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इस पर ठाकरे गुट के नेता शरद कोली ने प्रतिक्रिया दी है. शरद कोली ने कहा कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को घर में बैठाने की तैयारी कर ली है.
दीपक केसरकर के बारे में पूछे जाने पर कही ये बात
वे उल्हासनगर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. दीपक केसरकर के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि ''2024 का चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा'', शरद कोली ने कहा, इसका मतलब यह है कि ''बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को घर में बैठाने की तैयारी कर ली है."