Maharashtra Politics: उद्धव गुट का एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra: उद्धव गुट ने मुखपत्र 'सामना' में एकनाथ शिंदे सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आरोप है कि नगर निगम के केंद्रीय खरीद विभाग द्वारा स्ट्रीट फर्नीचर निर्माण के टेंडर में 263 करोड़ का घोटाला हुआ है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट ने अपने मुख्यपत्र 'सामना' में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. 'सामना' में लिखा गया है, 'अप्रैल में महानगरपालिका केंद्रीय खरीदी विभाग (सीपीडी) स्वरा स्ट्रीट फर्नीचर के टेंडर में 263 करोड़ का घोटाला सामने आया. इस घोटाले के बाद अभी तक मनपा का कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है, इसलिए ऐसा स्पष्ट होता है कि इन टेंडरों में जरूर घोटाला हुआ है.' विधायकों के रूप में हमारे द्वारा मांगी गयी जानकारी देने में मनपा असफल रही है और ये हमारे काम में बाध्य डालने का भी एक प्रकार है.
आदित्य ठाकरे ने उठाये कई सवाल ?
उद्धव ठाकरे ने कहा, आगामी मॉनसून सत्र में हम मनपा के संबंधित अधिकारीयों के विशेषाधिकारी को रद्द करने का प्रस्ताव लाएंगे. साथ ही मनपा अंतर्गत परिमंडल एक से पांच में स्ट्रीट फर्नीचर लगाने के लिए 263 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. दूसरी तरफ आदित्य ठाकरे ने ये आरोप लगाया कि इसके लिए लागू की गई टेंडर प्रक्रिया फर्जी है. इस पर विपक्षी दल के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी उत्पत्ति जताई है. हालांकि मनपा प्रशासन ने इसको पूरी तरह से अनदेखा किया है.
'सामना' में लिखा है कि, मनपा में निर्वाचित पार्षद नहीं होने से जानबूझकर घोटाला किया जा रहा है. यहां तक की इस संबंध में 23 अप्रैल को प्रशासन को पत्र लिखकर स्ट्रीट फर्नीचर प्रक्रिया में हो रहे भ्रष्टाचार और पार्षद के आभाव में चल रहे भ्रम के सम्बन्ध में पूरी तरीके से स्पस्टीकरण मांगा गया था. परन्तु इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई.
आदित्य ठाकरे का सरकार पर हमला
आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या यह सब सरकार के सगे मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए हो रहा है या फिर सीएमओ का कोई दवाब है? उन्होंने कहा की स्ट्रीट फर्नीचर घोटाला शहर के सौंदर्यीकरण कार्य में हुए 17OO करोड़ रुपये घोटाले जैसा ही है.