Maharashtra Politics: 'अजित पवार खुद CM नहीं बनेंगे, बल्कि...', संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
Sanjay Raut Statement: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट की जमकर आलोचना की है. महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से राज्य का मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा जोरों पर है.
Sanjay Raut on Ajit Pawar: संजय राउत ने अजित पवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, जब देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री थे तब भी ऐसी सुगबुगाहट होती रही थी. MVA सरकार (Mahavikas Aghadi) में जब अजित पवार वित्त मंत्री थे, तब भी धन आवंटन को लेकर शिकायतें होती थीं. फंड वितरण में यह असंतुलन महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) को बर्बाद और भ्रष्ट कर रहा है. हमारे रवींद्र वायकर (Ravindra Waikar) इस मुद्दे पर कोर्ट गए हैं. फंड आवंटन से लेकर शब्दों में कहें तो फंड आवंटन करोड़ों का गबन है.
संजय राउत ने क्या कहा?
सांसद संजय राउत ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड (जितेंद्र Awhad) को फंड नहीं दिया गया है. जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति में फंडिंग एक शोध का विषय है. राज्य में धन आवंटन पर शोध होना चाहिए. जिन लोगों ने पार्टियां बदलीं, चाहे वे शिवसेना से हों या एनसीपी से, उन्होंने डर के कारण पार्टी बदली. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद राउत ने निशाना साधते हुए कहा, 'जिनका एक पैर जेल में था वे सत्ता में आ गये हैं.'
संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना
पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा चल रही है. इसी पृष्ठभूमि में संजय राउत ने कहा कि, एकनाथ शिंदे को उनके पास मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा था. मुख्यमंत्री बनने में 145 लगते हैं. अजित पवार खुद मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे बल्कि उनके लिए यह काम कोई करेगा. राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं वे खुद मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं और दूसरों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. बता दें, महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर बगावत के बाद अजित पवार शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़े: अजित पवार के CM पद को लेकर अमोल मिटकरी ने किया ये दावा, राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई चर्चा