Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस को 11 से 13 मई के बीच लगेगा झटका', उपमुख्यमंत्री के दावे पर सुषमा अंधारे का पलटवार
Sushma Andhare Statement: उद्धव ठाकरे गुट की उप नेता सुषमा अंधारे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो देवेंद्र फडणवीस को झकझोर देंगी.
![Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस को 11 से 13 मई के बीच लगेगा झटका', उपमुख्यमंत्री के दावे पर सुषमा अंधारे का पलटवार Uddhav Thackeray faction Sushma Andhare Devendra Fadnavis become Maharashtra opposition leader Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस को 11 से 13 मई के बीच लगेगा झटका', उपमुख्यमंत्री के दावे पर सुषमा अंधारे का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/773bd2c9aa594e65bb2122abfb07a93a1683513361763359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushma Andhare on Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे गुट की उप नेता सुषमा अंधारे ने देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा दावा किया है. सुषमा अंधारे ने कहा, हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल के साथ डिनर डिप्लोमेसी की है. ठाकरे समूह की उप नेता सुषमा अंधारे ने दावा किया है कि ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो देवेंद्र फडणवीस को झकझोर देंगी.
सुषमा अंधारे का फडणवीस पर हमला
अंधारे ने कहा, देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि वे फिर आएंगे, इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सुषमा अंधारे ने भी कहा है कि फडणवीस के विरोध से पार्टी की छवि खराब हुई है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 11 से 13 मई के बीच देवेंद्र फडणवीस को झटका लग सकता है.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक चुनाव की प्रचार रैली में कहा था कि अगर वह कहते हैं कि वह फिर आएंगे, तो इसका मतलब है कि वह फिर आएंगे. आप जानते हैं कि मैं कैसे आता हूं. इस बयान पर सुषमा अंधारे ने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है. देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ यहां एक गुट सक्रिय है. तो उन्होंने यह भी कहा है कि फडणवीस फिर आएंगे लेकिन विपक्ष के नेता के तौर पर.
नितेश राणे के दावे पर क्या बोलीं अंधारे?
सुषमा अंधारे ने बीजेपी नेता नितेश राणे को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, मैं नितेश राणे के बारे में बात नहीं करना चाहती. राणे को गंभीरता से कैसे लें?
स्नेहल जगताप के पीछे उद्धव की ताकत
अंधारे ने कहा, रायगढ़, कोंकण शिवसेना का गढ़ है. रायगढ़ ने ठाकरे और शिवसेना को बहुत कुछ दिया है. कई समीकरण सुलझेंगे. स्नेहल जगताप के पीछे उद्धव ठाकरे की ताकत है. उन्होंने कहा कि यह बैठक बारसू आंदोलनकारियों के लिए है. यह टिप्पणी उन्होंने टीवी 9 मराठी को दिए एक इंटरव्यू में की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)