वीर सावरकर पर कांग्रेस को उद्धव ठाकरे ने दी नसीहत, नेहरू का जिक्र कर BJP को क्या कहा?
Maharashtra Politics: सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने अपने सहयोगी कांग्रेस और विरोधी बीजेपी दोनों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सावरकर-सावरकर करना बंद करे.
Maharashtra News: शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की और पूछा कि बीजेपी उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दे रही. उद्धव ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार सीएम बने थे, उन्होंने इस मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था, फिर भी वीर सावरकर को भारत रत्न नहीं दे रहे तो बीजेपी को वीर सावरकर पर बोलने का हक नहीं है. उद्धव ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को सावरकर-सावरकर कहना बंद करना चाहिए.
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन उद्धव ठाकरे बुधवार (18 दिसंबर) नागपुर पहुंचे. नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं कांग्रेस और बीजेपी दोनों को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सावरकर-सावरकर और बीजेपी नेहरू-नेहरू करना बंद करे. अतीत में क्या हुआ उस पर बात करने के बजाए हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि आगे हम क्या कर सकते हैं.''
बीजेपी को नहीं सावरकर पर बोलने का हक - उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ''दोनों ने अपने अपने काल में जो किया वह किया, वह उनकी जगह सही है. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी भी अब नेहरू के नाम की रट ना लगाएं. वीर सावरकर को लेकर मैं कहता हूं कि उन्हें भारत रत्न क्यों ना दिया जाए? देना ही चाहिए. जब देवेंद्र फडवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पीएम मोदी को कई खत लिखे थे आज भी वही सीएम हैं जब उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है तो उन्हें वीर सावरकर पर बोलने का कोई हक नहीं है.''
लोकसभा में वीर सावरकर का मुद्दा एकबार फिर उठा. राहुल गांधी ने संसद में संविधान पर बहस के दौरान वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी. जिस पर एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने इंदिरा गांधी की चिट्ठी का हवाला दिया था जबकि अमित शाह ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर कड़ा पलटवार किया था. बीजेपी ने साथ ही उद्धव ठाकरे से भी उनका रुख पूछा था.
ये भी पढ़ें- मुंबई की AC लोकल ट्रेन के महिला कोच में घुसा निर्वस्त्र शख्स, घाटकोपर स्टेशन पर मचा हड़कंप