Uddhav Thackeray Security: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के पास हमले की साजिश रचे जाने की सूचना फोन कॉल से मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम को मातोश्री के पास हमले को लेकर धमकी भरा कॉल आया था. उनके मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मातोश्री को खतरा है, क्योंकि उसने चार-पांच लोगों को ठाकरे के घर के सामने हमला किए जाने की बात करते हुए सुना है.


पुलिस को आया कॉल
अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया है कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था जब उसने कुछ लोगों को उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना. उन्होंने बताया कि कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खतरे की सूचना देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद है.


क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन करने वाले ने दावा किया कि उसने मुंबई और गुजरात के बीच ट्रेन में यात्रा के दौरान बातचीत सुनी थी और कहा था कि मातोश्री खतरे में है. फोन करने वाले ने दावा किया कि उसने उर्दू में चार या पांच लोगों को तोड़फोड़ की कार्रवाई के बारे में चर्चा करते हुए सुना है. खतरे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मातोश्री के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, तोड़फोड़ की धमकी के बारे में जानकारी देने वाले कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल के बाद उसका फोन बंद था. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि खतरे की सत्यता को सत्यापित करने और घर और उसमें रहने वालों की सुरक्षा की गारंटी के लिए जांच अभी भी जारी है.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के लिए मनोज जरांगे फिर से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन, इसबार क्या होगा अलग?