क्या BJP के संपर्क में हैं उद्धव ठाकरे? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'जनता ने ही...'
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव ठाकरे से बीजेपी नेताओं की बात के दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये झूठ है.
Uddhav Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) ने उन तमाम अटकलों को खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में जाने पर विचार कर सकते हैं. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''बीजेपी बीट से जुड़े पत्रकारों का सोर्स एक ही है - PMO में बैठे उनके मीडिया सलाहकार जो बीजेपी का एजेंडा चला रहें हैं!''
उन्होंने आगे कहा, ''उनको मैं कहना चाहती हूं, अभी भी समय है, थोड़ा सुधार जाओ! जनता ने ही आपके सारे परोसे हुए झूठ को फेल किया है और बहुमत से दूर रखा है!''
दरअसल, खबर में दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे से बातचीत करने के लिए बीजेपी ने एक केंद्रीय को जिम्मेदारी सौंपी है.
क्या रहा है परिणाम?
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. उसे कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की यूबीटी ने पटखनी दी है. एनसीपी और शिवसेना में टूट के बाद हुए पहले बड़े चुनाव में कांग्रेस को सबसे अधिक 13 सीटें मिली है.
वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9 और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटें मिली. सबसे बड़ा झटका बीजेपी और अजित पवार को लगा. बीजेपी ने 9, शिवसेना ने सात और अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की.
बता दें कि शिवसेना लंबे समय तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रह चुकी है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर दोनों दलों में तकरार शुरू हुई और रास्ते अलग हो गए. उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर मुख्यमंत्री की कुर्सी चलाई. हालांकि आधे कार्यकाल में ही शिवसेना में एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी और पार्टी टूट गई.
'तीसरी बार शपथ लेने दें फिर हम...', PM मोदी का जिक्र कर बोले संजय राउत, क्या हैं संकेत?