Uddhav Thackeray in I.N.D.I.A Mega Rally: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन कार्यक्रम मुंबई में हुआ, जहां देश भर से इंडिया गठबंधन के दलों के नेता पहुंचे और मेगा रैली में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.


उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी गारंटी दे रही है. क्या वह परचून की दुकान खोलकर बैठे हैं जो गारंटी दे रहे हैं? वहीं, उद्धव ठाकरे ने नारा दिया, 'अबकी बार, बीजेपी तड़ीपार'. यूबीटी प्रमुख ने राहुल गांधी का धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए कहा कि मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो रहा है और यहां कई लोग इकट्ठे हुए हैं, उन सभी का स्वागत. 


'तानाशाही खत्म करनी है'
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के मिशन 400 पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं 'अबकी बार 400 पार', क्या यह फर्नीचर की दुकान है, जो ऐसे आंकड़े बता रहे हैं? वहीं, जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सरकार को तानाशाह करार दिया और कहा कि जब लोग एकजुट होते हैं तो तानाशाही खत्म होती है. इसलिए अब देश को बचाने के लिए सबको एकजुट होना होगा. 


'BJP के गुब्बारे में हवा भरने का काम किया'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी एक गुब्बारा है, लेकिन मुझे दुख है कि हमने उसे फुलाया है. पूरे देश में बीजेपी के दो सांसद थे. हमने उस गुब्बारे में हवा भर दी. उनका सपना क्या है? 400 सीटें सीटना, क्या ये फर्नीचर की दुकान है?


संविधान बदलने के लिए चाहते हैं '400 पार'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी 400 पार क्यों चाहती है? संविधान बदलने के ही इन्हें 400 सीटों की जरूरत है. देश मेरा धर्म है, देश बचेगा तभी हम बचाएंगे. ठाकरे ने यह भी कहा है कि व्यक्ति की पहचान देश से होनी चाहिए, व्यक्ति से देश की पहचान नहीं होती.


यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A की रैली में शरद पवार का बड़ा बयान- 'जिन्होंने देश को फंसाने का काम किया...'