Uddhav Thackeray on Nitin Gadkari: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी बयार तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे पहले भी नितिन गडकरी को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी जॉइन करने का ऑफर दे चुके हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. 


शिवसेना यूबीटी प्रमुख अद्धव ठाकर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा है कि अगर उनका ‘अपमान’ किया जा रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नितिन गडकरी बीजेपी छोड़ते हैं तो महाराष्ट्र में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे.


ठाकरे के बयान को नितिन गडकरी ने बताया 'हास्यास्पद'
हालांकि, नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे के न्यौते को ‘अपरिपक्व और हास्यास्पद’ बताया और कहा है कि बीजेपी में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की एक व्यवस्था है. साथ ही, उन्होंने का कि शिवसेना (यूबीटी) नेता को बीजेपी नेताओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है.


पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम न होने पर सवाल
पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार को एक रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि (पूर्व कांग्रेस नेता) कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम, जिन्हें बीजेपी (कथित भ्रष्टाचार को लेकर) निशाना बनाती थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल थे लेकिन नितिन गडकरी का नाम गायब है.


'एमवीए की सरकार में नितिन गडकरी को बनाएंगे मंत्री'
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैंने यह बात दो दिन पहले नितिन गडकरी से कही थी और मैं इसे दोहरा रहा हूं. अगर आपका अपमान किया जा रहा है, तो आप बीजेपी छोड़ दें और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल हो जाएं. हम आपकी जीत सुनिश्चित करेंगे. जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपको मंत्री बनाएंगे और यह ताकतवर पद होगा.'


जानकारी के लिए बता दें, महा विकास आघाड़ी यानी एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं. 


नितिन गडकरी ने ठाकरे का सुझाव किया खारिज
उद्धव ठाकरे के बयान के बारे में पूछे जाने पर नितिन गडकरी ने मंगलवार को इस सुझाव को खारिज कर दिया और कहा कि शिवसेना (यूबीटी) नेता को भाजपा नेताओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ठाकरे का सुझाव अपरिपक्व एवं हास्यास्पद है. भाजपा में उम्मीदवारों को टिकट देने की एक व्यवस्था है.’ 


देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर निशाना
नितिन गडकरी को विपक्ष के एक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की ठाकरे की पेशकश के बारे में पिछले सप्ताह पूछे जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि यह ऐसा ही है कि सड़क पर एक व्यक्ति किसी को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की पेशकश कर रहा हो.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नितिन गडकरी बीजेपी के एक महत्वपूर्ण नेता हैं लेकिन पहली सूची में महाराष्ट्र की सीट नहीं हैं क्योंकि पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट के बंटवारे पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें: Mumbai Railway Stations Name: मुंबई के इन आठ रेलवे स्टेशनों को मिली नई पहचान, बदल गए अंग्रेजों के जमाने के नाम