Udhhav Hindutva Remark: उद्धव के बयान ने छेड़ा विवाद, बीजेपी बोली 'बाला साहेब के विरुद्ध काम कर रही शिवसेना'
Maharashtra News: सीएम उद्धव ठाकरे के बीजेपी को लेकर दिए बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी, शिवसेना पर लगातार आक्रामक टिप्पणी कर रही है.
Maharashtra News: सीएम उद्धव ठाकरे के बीजेपी को लेकर दिए बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी के राम कदम ने कहा, ''हिंदुत्व पर लेक्चर देने की जगह आत्ममंथन करना चाहिए. शिव सेना खुद बाल ठाकरे की विचारधारा पर चल रही है या नहीं. बाल ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी राजनीति या निजी जीवन में कभी भी कांग्रेस का दामन नहीं थामेगी. यदि कभी ऐसी परिस्थिति बनी तो वह शिव सेना के दफतर पर ताला लगाना ज्यादा पसंद करेंगे.''
वहीं, इसे लेकर राज्य के पूर्व मुंख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं शिवसेना को चुनौति देता हूं कि वो जिन सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ बैठे हैं उनसे बाला साहेब ठाकरे के लिए एक ट्वीट ही करवा कर दिखा दें. शिव सेना राम मंदिर मुवमेंट के दौरान केवल भाषण दे रही थी. वह हम थे जिन्होंने इस दौरान गोलियां और लाठियां खाई थी.''
I challenge them (Shiv Sena) to just get a post tweeted for Balasaheb Thackeray, from Sonia Gandhi, Rahul Gandhi with whom they are sitting. You only gave speeches during the Ram Mandir movement, we were the ones who faced bullets and sticks: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/FX01Syurvf
— ANI (@ANI) January 24, 2022
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल ने भी इस बयान के मद्देनजर शिवसेना पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी अब बाला साहेब के विचारों के विपरीत काम कर रही है. उन्होंने कहा, ''डोंबिवली में प्रचार भाषणों के दौरान शिवसेना ने सावरकर का हवाला दिया. क्या यह हिंदुत्व की पार्टी है... आज उद्धव ठाकरे बाला साहब के उपदेश के ठीक विपरीत व्यवहार कर रहे हैं. सत्ता के लालच में हिंदुत्व विरोधी पार्टियों में शामिल हुए हैं.''
Shiv Sena cited Savarakar during campaign speeches in Dombivali. Is this a Hindutva party?... Today Uddhav Thackery is behaving the exact opposite of what Bala Saheb preached. He has joined anti-Hindutva parties in greed of power: Union Minister Raosaheb Patil Danve
— ANI (@ANI) January 24, 2022
(file photo) pic.twitter.com/xfdj3QYP75
उद्धव ठाकरे ने दिया था ये बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि बीजेपी ने राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए अब कमजोर पड़ गया है. इसमें से अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी बाहर निकल गए हैं.
उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी. शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया.'' उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि बीजेपी को छोड़ दिया. मैं मानता हूं कि बीजेपी का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है. ’’ उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह ‘बर्बाद’ चले गए.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)