Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी तापमान इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है. इसी बीच शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आज रत्नागिरी (Ratnagiri) में जनसभा होगी.


ये जनसभा शाम पांच सभा रामदास कदम का गढ़ माने जाने वाले गांव (खेड़) में होगी. इस बीच सबकी निगाहें इस बात है कि आखिर उद्धव ठाकरे इस  जनसभा क्या कहने वाले हैं. शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे की ये जनसभा खेड़ के शूटिंग ग्राउंड में होगी. इस बैठक में एनसीपी (NCP) के पूर्व विधायक संजय कदम (Sanjay Kadam) भी सार्वजनिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे. वहीं  पूर्व मंत्री रामदास कदम के करीबी रहे विश्वासका कदम भी पार्टी में शामिल होंगे. 


जनसभा के लिए भव्य मंच तैयार


इस जनसभा में उद्धव ठाकरे क्या कहने वाले हैं  इस पर सबकी नजर है. इस बीच खेड़ स्थित शूटिंग ग्राउंड में होने वाली इस जनसभा के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है. इस मैदान की क्षमता एक लाख से सात लाख लोगों की है. इस मंच पर शिवसेना के तमाम नेता, पूर्व विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग के शिवसेना और धनुष बाण सिंबल मुख्यमंत्री शिंदे गुट को देने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार जनसभा कर रहे हैं. इसीलिए सबका ध्यान उनकी इस जनसभा की तरफ है. चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह  दिए जाने के बाद से ठाकरे गुट काफी आक्रामक हो गया है.


 बीजेपी और शिवसेना शिंदे ग्रुप की आशीर्वाद यात्रा


वहीं दूसरी तरफ आज मुंबई में बीजेपी और शिवसेना शिंदे ग्रुप की आशीर्वाद यात्रा निकलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार समेत दोनों पार्टियों के मंत्री, सांसद, विधायक और इसमें नेता हिस्सा लेंगे. 


चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री शिंदे के गुट को शिवसेना और चुनाव चिह्न दिए जाने के बाद जनता में जागरूकता पैदा करने और उद्धव ठाकरे गुट को जवाब देने के लिए बीजेपी-शिवसेना ने छह लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है. ये आशीर्वाद यात्रा शाम 5 बजे वर्ली निर्वाचन के जंबोरी मैदान से शुरू होगी और रात 9 बजे मुंबादेवी में समाप्त होगी.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' को मिला समर्थन, उद्धव ठाकरे बोले- इस नए कदम में साथ दें