Maharashtra News: महाराष्ट्र में मालेगांव और नासिक से शिवसेना (यूबीटी) गुट के कई नेता और कार्यकर्ता रविवार (26 मार्च) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली शिवसेना खेमे में शामिल हुए. बालासाहेबंची शिवसेना द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम शिंदे ने यहां आनंद आश्रम में आयोजित एक समारोह के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि कार्यकर्ता हम पर पूर्ण विश्वास के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं, राज्य सरकार द्वारा नासिक जिले की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जो राज्य और इसके नागरिकों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है.’’
आधिकारिक रूप से शिवसेना में शामिल हुए
ठाणे के आनंद आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में नासिक और माेलेगांव के उद्धव ठाकरे गुट के कई प्रमुख पदाधिकारी और पूर्व पार्षद भगवा ध्वज फहराकर आधिकारिक रूप से शिवसेना में शामिल हुए. इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने उन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और उनके भविष्य की सामाजिक, राजनीतिक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर नासिक के जिला पालक मंत्री दादाजी भुसे, सांसद हेमंत गोडसे, शिवसेना महाराष्ट्र क्षेत्रीय समन्वयक और प्रवक्ता नरेश म्हस्के, सचिव भाऊसाहेब चौधरी, संयुक्त संपर्क प्रमुख राजू अन्ना लवटे, जिला प्रमुख अजय बोरास्ते, भाऊलाल तांबड़े, महानगर प्रमुख प्रवीण तिड़मे उपस्थित थे.
बीते दिनों सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें हिंदुत्व के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी उद्धव ठाकरे पर छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क से जमकर निशाना साधा था. राज ठाकरे ने मौजूदा समय में उद्धव नीत शिवसेना की स्थिति और चुनाव चिन्ह धनुष बाण के जाने पर भी पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: शिवसेना के बागी विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे सीएम शिंदे, अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?