Shiv Sena (UBT) Coordinator: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के लिए कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की घोषणा की है. उद्धव ठाकरे ने 18 सीटों पर अपने कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की 18 सीटें तय की गई हैं. इस बीच, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सीट आवंटन अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने करीब 40 सीटों पर अंतिम फैसला ले लिया है. लेकिन बाकी 8 सीटों पर अभी भी अनबन बरकरार है.


उद्धव ठाकरे ने नियुक्त किए कॉर्डिनेटर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मार्च और तैयारियां शुरू कर दी हैं. उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव समन्वयकों की 18 नियुक्तियों की घोषणा की है. इसलिए, यह लगभग तय है कि राज्य की इन 48 सीटों में से 18 पर जहां समन्वयक नियुक्त किए गए हैं, वहां शिवसेना ठाकरे समूह चुनाव लड़ सकता है. इन सीटों पर पहले से ही शिवसेना ठाकरे गुट का दबदबा है.


एक ओर जहां उद्धव ठाकरे जनसंवाद यात्रा के जरिए इन विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद कर अपनी पार्टी की ताकत को मजबूत कर रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर लोकसभा संयोजक की घोषणा कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. 


लोकसभा सीटों के लिए संयोजक इस प्रकार हैं
जलगांव- सुनील छब्बूलाल पाटिल
बुलढाणा- राहुल चव्हाण
रामटेक- प्रकाश वाघ,
यवतमाल- वाशिम-उद्धव कदम
हिंगोली- संजय कछावे
परभणी- शिवाजी चोथे, संतोष सांबरे
जालना- राजू पाटिल
संभाजीनगर- प्रदीप कुमार खोपड़े
नासिक- सुरेश राणे
ठाणे- किशोर पोतदार, सुभाष म्हस्कर
मुंबई उत्तर पश्चिम- विलास पोटनिस
मुंबई नॉर्थ ईस्ट (उत्तर पूर्व)- दत्ता दलवी
मुंबई दक्षिण मध्य- रवींद्र मिर्लेकर
मुंबई साउथ- सुधीर साल्वी, सत्यवान स्टैंडिंग
रायगढ़- संजय कदम
मावल- केसरीनाथ पाटिल
धाराशिव- स्वप्निल कुंजीर
कोल्हापुर- सुनील वामन पाटिल


ठाकरे द्वारा घोषित समन्वयकों के निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में कौन सांसद है?
जलगांव- उन्मेश पाटिल
बुलढाणा- प्रतापराव जाधव
रामटेक- कृपाल तुमाने यवतमाल
वाशिम- भावना गवली
हिंगोली- हेमंत पाटिल
परभणी- संजय जाधव
जालना- रावसाहेब दानवे
औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)- इम्तियाज जलील
नासिक- हेमंत गोडसे
ठाणे- राजन विचारे
मुंबई उत्तर पश्चिम- गजानन कीर्तिकर
मुंबई उत्तर पूर्व- मनोज कोटक
मुंबई दक्षिण मध्य- राहुल शेवाले
दक्षिण मुंबई- अरविंद सावंत
रायगढ़- सुनील तटकरे
मावल- श्रीरंग बार्ने
उस्मानाबाद (धाराशिव)- ओमराजे निंबालकर 
कोल्हापुर- संजय मांडलिक


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मनोज जरांगे की भूख हड़ताल 10वें दिन भी जारी, मराठा आरक्षण पर सरकार को 20 फरवरी का अल्टीमेटम