Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना ही बीजेपी की संस्कृति है, जिन्होंने एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 


बीजेपी की संस्कृति पर उठाए सवाल
बीते गुरुवार (14 नवंबर) को पीएम मोदी ने सिल्लोड में प्रचार किया था. सिल्लोड महाराष्ट्र जिले का हिस्सा है. शिंदे गुट के राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार सिल्लोड सीट से मौजूदा विधायक हैं. 


उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों के लिए प्रचार करना बीजेपी की संस्कृति है." सत्तार ने कैमरे पर सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ठाकरे ने पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बनकर के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के लिए भी चुनाव के दौरान प्रचार किया. बता दें कि जेडीएस के रेवन्ना को इसी साल 31 मई को गिरफ्तार किया गया था जब उनपर यौन शोषण के आरोप लगे थे. 


सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा-ठाकरे
ठाकरे ने कहा, "लोगों को सिल्लोड से इस दाग को (सत्तार का जिक्र करते हुए) हटाने की जरूरत है. उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने सोयगांव और सिल्लोड में जमीन हड़प ली है. उन्होंने सरकारी भू-खंडों को हड़पने की कोशिश की है. यहां चुनाव कार्यालय भी उनके अवैध कब्जे वाली जमीन पर है." ठाकरे ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो मामले की जांच करेंगे. 


मोदी की रैली में मुस्लिम महिलाओं की नो एंट्री
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पार्टी पर वार करते हुए दावा किया कि मुस्लिम महिलाओं को मुंबई में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं थी. गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) का सामना महाराष्ट्र में महायुति से है जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे. 


यह भी पढ़ें-शिवाजी पार्क में रैली के लिए MNS को नहीं मिली इजाजत, राज ठाकरे ने अब लिया बड़ा फैसला