Maharashtra: उद्धव की शिवसेना को शरद पवार की पार्टी दे सकती है झटका, NCP के इस दावे ने बढ़ाई ठाकरे की टेंशन
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे खेमे में विप्लव बजोरिया और मनीषा कायंदे के जाने से NCP और शिवसेना (UBT) की सीटों की संख्या बराबर हो गई है. NCP ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद का दावा किया है.
Uddhav Thackeray: शिंदे की शिवसेना में विप्लव बजोरिया और फिर मनीषा कायंदे के शामिल होने के साथ, विधान परिषद में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह की ताकत कम हो गई है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और एनसीपी की संख्या अब बराबर है. एनसीपी ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद का दावा किया है. एनसीपी के नरहरि जिरवाल ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है. इसके अलावा अमोल मितकरी ने यह भी कहा है कि एकनाथ खडसे को विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनना चाहिए. क्या एनसीपी विधान परिषद में उद्धव ठाकरे को झटका लगेगा? ऐसी चर्चा जारी है.
एनसीपी ने किया ये दावा
एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए दावा किया. अमोल मितकरी ने मांग की कि एकनाथ खडसे को विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनना चाहिए. अमोल मितकरी ने कहा कि शिवसेना ठाकरे समूह की सदस्यता एक से कम हो गई है, अब जिसके पास अधिक सदस्य हैं उसे नेता प्रतिपक्ष का पद संभालना चाहिए. नरहरि जिरवाल ने भी बयान दिया है कि हम नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करने जा रहे हैं.
कैसे बदल गया विधान परिषद का गणित?
शिंदे की शिवसेना में पहले विप्लव बजोरिया और फिर मनीषा कायंदे की एंट्री से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की सीटें कम हो गई हैं. ठाकरे गुट के विधायकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. वहीं एनसीपी के विधायकों की संख्या भी 9 है. ठाकरे गुट के अंबादास दानवे वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं. अगर एनसीपी दावा करती है तो उनका पद जा सकता है. एक तरफ अजीत पवार विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं, यानी यह पद एनसीपी के पास है.अब अगर एनसीपी विधान परिषद में विपक्ष के नेता का दावा करती है, तो ठाकरे समूह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
किसके पास कितनी सीटें?
महा विकास अघाड़ी में शिवसेना ठाकरे ग्रुप, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस एकजुट हैं. इनमें शिवसेना विधायक नीलम गोरहे डिप्टी चेयरमैन हैं. नेता प्रतिपक्ष का पद भी ठाकरे गुट के पास है. फिलहाल ठाकरे गुट के पास 9, NCP के पास 9 और कांग्रेस के पास 8 सीटें हैं. विधान परिषद में पांच निर्दलीय विधायक हैं. इनमें किशोर दराडे ने ठाकरे का समर्थन किया है जबकि सत्यजीत तांबे ने कांग्रेस का समर्थन किया है. इसलिए, ठाकरे समूह की ताकत 10 है जबकि एनसीपी और कांग्रेस की ताकत 9-9 है. यदि दरारें समर्थन बदलती हैं, हालांकि, खेल बदल सकता है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP सांसद सुप्रिया सुले का महाराष्ट्र के सीएम पर पलटवार, कहा- 'जब शिंदे MVA मंत्री थे तब...'