Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र की जनता इतनी मूर्ख नहीं है कि...', अजित पवार से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
Uddhav Thackeray Meet Ajit Pawar: कल उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति, विपक्ष की बैठक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Uddhav Thackeray: शिवसेना पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि क्योंकि उन्होंने अजित पवार के साथ ढाई साल तक काम किया है, इसलिए वे उनके स्वभाव को जानते हैं. विधानमंडल क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने ज्वलंत मुद्दों पर टिप्पणी की है.
अजित पवार को लेकर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए अजित पवार पर भरोसा जताया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैंने अजित पवार के साथ ढाई साल तक काम किया है, इसलिए मैं उनके स्वभाव को जानता हूं और मुझे यकीन है कि भले ही दूसरे लोग सत्ता के लिए दौड़ रहे हों, लेकिन वह (अजित पवार) लोगों की मदद करेंगे.'' क्योंकि, राज्य के खजाने की चाबियां उन्हें दोबारा दे दी गई हैं.'' अजित पवार के दोबारा वित्त मंत्री बनने की पृष्ठभूमि में उद्धव ठाकरे ने यह बयान दिया है.
उद्धव ठाकरे को अजित पवार से ये उम्मीद
नई शिंदे-फडणवीस-अजित पवार सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है, ''सरकार को राज्य के लिए अच्छा काम करना चाहिए. फिलहाल जो भी सच हो उसकी तलाश की जा रही है. उसमें राज्य का मुद्दा है, अभी कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बाढ़ का पानी भर रहा है. बारिश नहीं होने से किसान परेशान थे, अब भारी बारिश से परेशान होने की आशंका है.
महाराष्ट्र की राजनीति पर दिया ये बयान
मौजूदा राजनीति को लेकर ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता इतनी मूर्ख नहीं है कि सत्ता के खेल को न समझे, यह बिना आंखों वाला अंधा देश नहीं है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है.' मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के 'भारत' गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देशभक्त और लोकतंत्र प्रेमी पार्टियों का गठबंधन बना है और इस गठबंधन का नाम है भारत.
ये भी पढ़ें: Manipur Horror: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर कराई गई परेड, आदित्य ठाकरे ने सरकार पर खड़े किए सवाल