Uddhav Thackeray Meets Sunita Kejriwal: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे सीएम केजरीवाल के माता-पिता से भी मिले.


दोनों नेताओं की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (आप) ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. ऐसे में अब अटकलें शुरू हो गई है कि क्या आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (MVA) में शामिल होगी.


AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव


एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल है. राज्य में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में एमवीए ने सत्तारूढ़ महायुति को बड़ा झटका दिया था.


पांच अगस्त को आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा था कि आप इंडिया गठबंधन का एक मजबूत हिस्सा है. हालांकि, इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और उसमें भी हमारी जीत हुई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक अलग विषय है. यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा. 






उद्धव ठाकरे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं. सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.


Vinesh Phogat News: '...तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता', कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा ऐलान