Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई में मुलाकात की. इस मुलाकात को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए सभी गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों को एक साथ लाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.


इस मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया से मुखाबित हुए. उद्धव ठाकरे ने कहा इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता, मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है. राजनीति में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है.


इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि नीतीश कुमार इस देश को और संविधान को बचाने के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं, घर घर जा रहे हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ये जो देश को गुलाम बनाना चाहते हैं हम उनको घर भेजेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि पूरी जनता हमारा इंतजार कर रही है.


गौरतलब है कि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई जब महाराष्ट्र के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया. कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य घोषित करने से मना कर दिया.


बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने के अपने प्रयासों के तहत नीतीश कुमार विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. वहीं मंगलवार को वे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिले थे.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'ये गैर गैरकानूनी... तो शिंदे-फडणवीस देंगे इस्तीफा', महाराष्ट्र के 'सुप्रीम' फैसले पर संजय राउत का बड़ा बयान