Uddhav Thackeray meets Syedna Mufaddal Saifuddin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंधेरी में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक शिक्षा केंद्र अलजामी-तुस-सैफियाह का उद्घाटन करने के चार दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दाऊदी के धार्मिक प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की. उद्धव और उनके बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार शाम दाऊदी बोहरा समुदाय के धार्मिक नेता सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन, साथ ही शाहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन और अब्दुलकादिर भाईसाहेब नूरुद्दीन से मुलाकात की और मुंबई में नए शैक्षिक परिसर को लेकर सैयदना को अपनी बधाई दी.
उद्धव ने दी बधाई
शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने कहा, "उद्धव दाऊदी बोहरा नेता, सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलने के लिए मरोल में अकादमी गए और नए परिसर के उद्घाटन पर बधाई दी." जबकि शिवसेना नेता ने दावा किया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, पार्टी के सूत्र और राजनीतिक पर्यवेक्षक इस कदम को मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले प्रभावशाली समुदाय तक पहुंच के रूप में देखते हैं.
समुदाय के एक प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
समुदाय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उद्धव और आदित्य का संस्थान में स्वागत किया गया और वहां की सुविधाओं के बारे में बताया गया. प्रवक्ता ने कहा, "सैयदना ने भी परंपरा के अनुसार नेताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं." बता दें, पिछले शुक्रवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान सैयदना सैफुद्दीन से मुलाकात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ अपने दशकों पुराने बंधन को याद किया था.
दाऊदी बोहरा समुदाय के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान अलजामिया-तुस-सैफियाह के चौथे परिसर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा था, "मैं यहां एक परिवार के सदस्य के रूप में हूं, प्रधानमंत्री के रूप में नहीं."