Maharashtra: 'NCP के सिंबल पर चुनाव', नितेश राणे के दावे पर अब उद्धव गुट का पलटवार, बोले- 'हमारी चिंता...
Nitesh Rane Claim: नितेश राणे ने दावा किया है, आगामी चुनाव में शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार और विधायक NCP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इसपर अब उद्धव गुट ने भी जवाब दिया है.
Maharashtra Politics: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने शिवसेना (ठाकरे गुट) को लेकर बड़ा दावा किया है. नितेश राणे ने दावा किया है कि ठाकरे गुट के उम्मीदवार आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव घड़ी के चुनाव चिन्ह (NCP) पर लड़ेंगे. नितेश राणे के इस दावे के बाद राजनीतिक चर्चाएं छिड़ गई हैं. इसका जवाब शिवसेना (ठाकरे गुट) के विधायक वैभव नाइक ने दिया है.
नितेश राणे ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे के लिए एक साल में नई पार्टी बनाना संभव नहीं है. मूल रूप से यह उनका शरीर नहीं है. आगामी चुनाव में किसी भी पार्टी का सिंबल नहीं होगा. इसलिए, यह निश्चित सूचना है कि शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के उम्मीदवार, विधायक आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में घडी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे."
क्या बोले उद्धव गुट के विधायक
इस पर वैभव नाइक ने कहा, 'नीतेश राणे ने कितने दिन अपनी पार्टी का विलय किया, हमें इसका इतिहास देखना चाहिए. ईडी के डर से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी बनाई. लेकिन, वह अपनी ही पार्टी का विधायक नहीं चुन सके. वह उद्धव ठाकरे की पार्टी की बात कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कई विधायक दिए हैं. हालांकि ये विधायक चले गए हैं, लेकिन दूसरी लाइन बन गई है. उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है भले ही पार्टी, विधायक और सांसद चले गए हों."
उद्धव गुट ने नितेश राणे पर साधा निशाना
वैभव नाइक ने नितेश राणे को भी चुनौती दी है. उन्होंने कहा, "इसलिए नितेश राणे को हमारे विधायकों और पार्टी की चिंता नहीं करनी चाहिए. आपको इस बात की चिंता करनी चाहिए कि आपको बीजेपी में अपना पद और मंत्री पद कैसे मिलेगा. भले ही हमारा लोगो, नाम चला गया हो, लेकिन पार्टी का आकार दोगुना हो रहा है. राणे को अपने वरिष्ठों से चर्चा कर जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में 11 जून तक के निषेघाज्ञा लागू, इन चीजों पर लगाया गया प्रतिबंध, जानें डिटेल