Uddhav Thackeray: नासिक में उद्धव ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन, कालाराम मंदिर में करेंगे महाआरती, ये होगा उनका कार्यक्रम
Maharashtra News: शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे नासिक दौरे पर हैं. आज ठाकरे शाम 5:00 बजे नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती करेंगे.
Uddhav Thackeray Kalaram Temple Visit: शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे नासिक दौरे पर हैं. आज ठाकरे शाम 5:00 बजे नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर, शिवसेना ठाकरे गुट सोमवार को भगवान राम की भूमि का जिक्र करते हुए नासिक में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है. सोमवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सावरकर के स्मारक पर जाएंगे और पंचवटी में कालाराम मंदिर में श्री राम की महाआरती करेंगे और रामकुंड में गोदा पूजन करेंगे. इस मौके पर शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों को भगवा झंडों से सजाया गया है.
उद्धव ठाकरे का कैसा होगा कार्यक्रम?
चला!
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) January 22, 2024
प्रभू श्रीरामांच्या भक्तीत ‘राममय’ होऊया,
पुन्हा ‘रामराज्य’ आणण्याची शपथ घेऊया!
हृदयात जपलेल्या रामासाठी अवघे अवघे या...! pic.twitter.com/ujqHeZfF1X
राम मंदिर लोकार्पण समारोह के अवसर पर नासिक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. साथ ही नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है. भगवान राम के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की तस्वीर सामने आ रही है. शिवसेना ठाकरे समूह ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभियान शुरू करने के लिए नासिक में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया है. इसी पृष्ठभूमि में, हाल ही में ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे नासिक हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. ठाकरे गुट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का जोरदार स्वागत किया है.
बता दें, आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया. समारोह में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन वो नहीं गए. इसी को देखते हुए आज उद्धव ठाकरे ने नासिक में महाआरती का कार्यक्रम बनाया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Clash: मुंबई में रैली के दौरान दो समूहों के बीच झड़प, पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया