Uddhav Thackeray को एक और झटका! भतीजे निहार ठाकरे ने की CM शिंदे से मुलाकात, समर्थन का वादा
Maharashtra Politics: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है, उनके भतीजे निहार ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का वादा किया है.
Nihar Thackeray Meet Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति का संग्राम अभी भी जारी है और इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका लगा है. उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. निहार ठाकरे ने मुलाकात की और शिंदे को अपना समर्थन देने का वादा किया है. इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में निहार ठाकरे भी राजनीति में उतरने जा रहे हैं.
कौन हैं निहार ठाकरे?
बता दें कि निहार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के भाई बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे और हर्षवर्धन पाटिल के दामाद हैं. निहार शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पोते हैं और उनके पिता बिंदुमाधव का साल 1996 में एक दुर्घटना के कारण निधन हो गया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके भाई जयदेव निहार के चाचा हैं. निहार ठाकरे ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है और वह वह फिलहाल कानून की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने की थी सीएम शिंदे से मुलाकात
इससे पहले शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. हालांकि उन्होंने अपनी इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया था. इस मुलाकात के बाद स्मिता ने कहा था कि एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं, यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए उनसे मिली.
Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फिल्म के सेट पर लगी आग, आसमान में दिखा काले धुएं का गुबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)