दिल्ली चुनाव में रैली करेंगे उद्धव ठाकरे? AAP-कांग्रेस का जिक्र कर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
Uddhav Thackeray News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने तटस्थ रुख अपनाया है. यानि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस या आप के लिए प्रचार नहीं करेगी.
Uddhav Thackeray News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से शिवसेना (यूबीटी) ने दूरी बना ली है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (आप) किसी के लिए भी कैंपेन नहीं करेंगे. पार्टी ने नेचुरल स्टैंड अपनाया है.
संजय राउत ने मंगलवार (28 जनवरी) को कहा कि शिवसेना यूबीटी की आप और कांग्रेस दोनों से दोस्ती है. बता दें कि तीनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है.
पिछले दिनों दिल्ली में समर्थन को लेकर संजय राउत ने कहा था, ''हमारे लिए फैसला लेना आसान नहीं है. हमने बार-बार कहा है कि कांग्रेस देश में बड़ी पार्टी है, लेकिन आप दिल्ली में बड़ी पार्टी है. दिल्ली में आप की ताकत सबसे ज्यादा है.''
इंडिया गठबंधन में असमंजस
दिल्ली में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव चुनाव लड़ रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के लिए असमंजस की स्थिति है. हालांकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी की टीएमसी ने आप के लिए कैंपेन करने का फैसला लिया है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार करने का फैसला लिया है. वहीं अजित पवार की पार्टी ने कई सीटों पर बीजेपी, आप और कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं. शिंदे और फडणवीस महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम हैं.
शरद पवार ने नहीं खोले पत्ते
दिल्ली में चुनाव को लेकर शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि पवार ने आप को समर्थन देने की तरफ पिछले दिनों इशारा किया था.
बता दें कि दिल्ली चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. पिछले दो चुनावों में AAP को भारी जीत मिली थी.
मुंबई से इन शहरों को जोड़ने के लिए बनेगी हाईवे, नवी मुंबई एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी आसान