Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से किया ये बड़ा वादा, बोले- 'अगर हमारी सरकार आई तो...'
Anganwadi Workers Protest: उद्धव ठाकरे ने फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए थे जब उन्होंने शिंदे सरकार पर हमला बोला.
Uddhav Thackeray on Anganwadi Workers Protest: महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले एक महीने से विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सावित्रीबाई फुले जयंती के मौके पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों ने आजाद मैदान में आंदोलन शुरू किया है. इस मार्च को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मैं एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि एक भाई के तौर पर आया हूं.
उद्धव ठाकरे ने की राज्य सरकार की आलोचना
उद्धव ठाकरे ने कहा, सरकार के पास खुद का विज्ञापन करने के लिए पैसा है. लेकिन राज्य में जमीनी स्तर पर काम करने वाली आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के पास उनकी कड़ी मेहनत के लिए भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है. आज भी प्रदेश में कई बच्चे ऐसे हैं जो कुपोषित हैं. ठाकरे ने कहा कि लौ में शांति होती है, लेकिन जब कई लपटें एक साथ आती हैं तो मशाल जलती है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लेकर कही ये बात
महाराष्ट्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आंगनवाड़ी सेवकों के विरोध प्रदर्शन का दौरा किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए ठाकरे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. इस बार ठाकरे ने बीजेपी की भी आलोचना की.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर कहा, अगर सरकार में थोड़ी भी समझ होगी तो वो आपकी मांगें मान लेंगी, नहीं तो आप हमारी सरकार ले आयेंगे. हमारी सरकार आने के बाद हम आपकी मांगें पूरी करेंगे. आप कुपोषित बच्चों को खाना खिलाते हैं, लेकिन आप सरकार द्वारा कुपोषित हैं. आपको कुछ नहीं मिल रहा है. कोरोना में मेरा नाम जरूर आया था. लेकिन असली श्रेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जाता है. क्योंकि उस दौरान आप घर-घर जाकर लोगों का ख्याल रखते थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 22 जनवरी है दीवाली सा दिन, BJP विधायक की CM से अपील- उस दिन बंद करवाएं मीट और शराब की दुकानें