Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को आदर्श हाउसिंग घोटाला मामला उठाते हुए अशोक चव्हाण पर निशाना और कहा कि अगर बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजती है, तो यह शहीद सैनिकों का अपमान होगा. चव्हाण ने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही है. ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर शहर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नांदेड़ (चव्हाण के गृह जिले) गए थे और चव्हाण द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि चव्हाण ने शहीद सैनिकों के परिवारों का अपमान किया था.”
उन्होंने कहा, “लेकिन अगर प्रधानमंत्री उन्हें (चव्हाण को) राज्यसभा भेजते हैं तो यह हमारे सैनिकों का अपमान होगा.” ठाकरे ने कहा, “उन्होंने आदर्श हाउसिंग घोटाले को सैनिकों का अपमान बताया था. मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि क्या वह उस व्यक्ति (चव्हाण) को राज्यसभा भेजने जा रहे हैं जिसने शहीद सैनिकों और उनके परिवारों का अपमान किया?”
बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. अब वो बीजेपी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. मंगलवार दोपहर राज्य पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, मुंबई प्रमुख आशीष शेलार और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 66 वर्षीय चव्हाण का बीजेपी में गर्मजोशी से स्वागत किया.
बीजेपी कार्यालय में चव्हाण का स्वागत करने के लिए प्रवीण दरेकर, गिरीश महाजन, हर्षवर्द्धन पाटिल जैसे अन्य वरिष्ठ भी मौजूद थे. उनके गृह नगर नांदेड़ में बीजेपी कार्यालय के बाहर सभा और जश्न के बीच बावनकुले ने सदस्यता फॉर्म पर हस्ताक्षर करा कर उन्हें आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: SC पहुंची 'असली' NCP की लड़ाई, शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका