Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बीच शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत जारी है. दरअसल चुनाव के नतीजों में पिछली बार की तुलना में एनडीए की सीटें कम होने के बाद कांग्रेस और उनके गठबंधन के सहयोगी काफी एक्टिव दिख रहे हैं. अकेले बीजेपी को 239 सीटों पर बढ़त है, जो जादूई आंकड़े से कम है. वहीं एनडीए का कुल आंकड़ा 300 से नीचे दिख रहा है. हालांकि सरकार बनाने के लिए एनडीए के पास बहुमत दिख रहा है.


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. जेडीयू की 12 सीटों पर जीत या बढ़त है. ऐसे में वो किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं. हालांकि उन्होंने एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ा है लेकिन बताया जा रहा है कि कांग्रेस नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत कर रही है. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने ये दावा किया है.


इससे पहले मीडिया में खबरें चलीं कि एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. हालांकि बाद में खुद शरद पवार ने ऐसी किसी बात से इनकार किया. शरद पवार ने कहा कि उन्होंने अभी किसी से बात नहीं की है. बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो जदयू के प्रमुख हैं, खुद को किंगमेकर की स्थिति में देख रहे हैं, क्योंकि लोकसभा में भगवा खेमा बहुमत से पीछे रह गया है.


नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक के गठन में भी अहम भूमिका निभाई थी और देश भर के विपक्षी नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी. हालांकि बीजेपी के साथ उनका रिश्ता 1990 के दशक के मध्य से चला आ रहा है, जब कुमार ने लालू प्रसाद के खिलाफ विद्रोह के रूप में अनुभवी समाजवादी नेता दिवंगत जॉर्ज फर्नांडीस के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई थी.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में सांसे अटका देने वाला रिजल्ट, एक वोट से जीता उम्मीदवार और फिर...