Maharashtra News: बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार (20 फरवरी) को उन्होंने कहा कि जो गलती विधानसभा चुनाव में हुई वह बीएमसी चुनाव में नहीं होगी. इसके अलावा  शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से 'ऑपरेशन टाइगर' के दावे के बीच उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं झटका पुरुष बन गया हूं.


उद्धव ठाकरे ने कहा, "अगर जापान में भूकंप न आए तो लोग आश्चर्य व्यक्त करेंगे. उद्धव ठाकरे को झटके पर झटके लग रहे हैं. अब मैं झटका देने वाला आदमी बन गया हूं. देखते हैं ऐसे झटके कौन दे रहा है." 


'ये हमारी लड़ाई है'
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "छावा मूवी सबको जरूर देखनी चाहिए. बाहर आने वाले लोग अपनी आंखें पोंछ रहे हैं. सबको अपनी आंखें खोलकर ये पिक्चर देखनी चाहिए. जब सैनिक बनने की बात आती है, तो अनुशासन आना चाहिए. लड़ाई सिर्फ दर्द की नहीं है, यह लड़ाई हमारी है."


'हमें एकजुट रहना होगा'
पूर्व सीएम ने ये भी कहा, "मैं मराठी भाषा दिवस के अवसर पर विधानसभा में इन बातों के बारे में बोलूंगा. जिन लोगों ने अपनी लकड़ी को कुदाल की तरह इस्तेमाल करके हमारी जड़ों पर हमला किया है, वही लोग मराठी लोगों की जड़ों पर हमला करने का काम कर रहे हैं. इसके लिए हमें एकजुट रहना होगा."


'जो गलती विधानसभा में हुई दोबारा नहीं होगी'
उन्होंने कहा, "ये संगठनात्मक निर्माण के दिन हैं. मुंबई महानगरपालिका के चुनाव अप्रैल-मई में होने की प्रबल संभावना है. तब सबको जो काम दिया गया है, उसे शाखा के अनुसार करना चाहिए. विधानसभा में प्राप्त अनुभव को देखते हुए जो गलती हुई, वह दोबारा नहीं होगी."


 



ये भी पढ़ें


शिंदे गुट के 'ऑपरेशन टाइगर' के जवाब में उद्धव ठाकरे का 'ऑपरेशन सेव टाइगर', शिवसेना ने किया ये दावा