छगन भुजबल को लेकर उद्धव ठाकरे का चौंकाने वाला दावा, लाडकी बहन योजना पर सरकार को घेरा
Uddhav Thackeray On Chhagan Bhujbal: एनसीपी के नेता छगन भुजबल मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. इस बीच पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भुजबल को लेकर बड़ा दावा किया है.
Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है. विपक्षी पार्टियां मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भुजबल और जिनको मंत्री नहीं बनाया उनके बारे में मुझे दुख हो रहा है . सरकार में कुछ ठीक नहीं है.कैबिनेट विस्तार हुआ पर पोर्टफोलियो का बंटवारा नहीं हुआ. कैबिनेट विस्तार हुआ पर नाराजगी की ज्यादा चर्चा हो रही है.
छगन भुजबल पर उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''परंपरा रही है कि सीएम मंत्रियों का सदन में परिचय कराते हैं, जिनके ऊपर ईडी के कई केस हैं, ऐसे मंत्रियों का परिचय सीएम को करना पड़ा.''
उन्होंने पूर्व मंत्री से संपर्क के सवाल पर कहा कि भुजबल से अभी मेरी बात नहीं हुई लेकिन वह बीच बीच में मेरे संपर्क में रहते हैं.
लाडकी बहन योजना पर क्या कहा?
उद्धव ठाकरे ने लाडकी बहन योजना को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ''मेरी मांग है कि लाडली बहन योजना को तत्काल शुरू करें और उन्होंने जो वादा किया वैसे 2100 रुपये दें. बिना किसी नियम शर्तों के महिलाओं को पैसे दें.''
उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन के सवाल पर कहा, ''यह ध्यान भटकाने की कोशिश है. वन नेशन वन इलेक्शन से पहले बैलेट पेपर पर चुनाव करवा लें, अगर लोगों के मन में शंका है तो. चुनाव आयुक्त का भी चुनाव लोगों के द्वारा होना चाहिए.''
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार ईवीएम सरकार है. ईवीएम सरकार को शुभकामनाएं, उनका पहला सत्र है. चुनाव जीत के बाद जश्न नहीं दिखा.
मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज छगन भुजबल का बड़ा दावा, 'राज्यसभा सीट की पेशकश की गई थी, लेकिन...'