Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के मुद्दे को उद्धव ठाकरे ने गैरजरूरी बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के गैरजरूरी मुद्दों को राजनीतिक दल चुनाव में उठा रहे हैं. बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे को लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है.


पीएम मोदी पर भी जमकर बोला हमला


उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बजरंगबली का नाम लेकर वोट डालने की अपील की. इस पर उद्धव ठाकरे ने सवाल पूछा कि बाला साहब ठाकरे पर अगर हिंदुत्व का मुद्दा उठाने पर कार्रवाई हो सकती है तो क्या प्रधानमंत्री मोदी के बजरंगबली पर दिए बयान के वक्त नियम बदल गए हैं? पीएम मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से कांग्रेस को 'सजा' देने के लिए वोट देते समय ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने की अपील की.


छत्रपति शिवाजी के नाम पर की जनता से वोट करने की अपील


उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक में रहने वाली मराठी जनता से प्रधानमंत्री के बयान की तर्ज पर ही मतदान के वक्त छत्रपति शिवाजी महाराज की जय कहते हुए मतदान करने की अपील की. कर्नाटक चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट ने महाराष्ट्र कर्नाटक सीमावर्ती इलाकों में महाराष्ट्र एकीकरण समिति को अपना समर्थन दिया है. उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत बेलगांव में महाराष्ट्र एकीकरण समिति के उम्मीदवारों का प्रचार भी बेलगांव में कर चुके हैं.


पवार को मनाने के सवाल पर क्या बोले उद्धव


वहीं पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर जब उद्धव ठाकरे से उन्हें मनाने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शरद पवार के रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन मैं उन्हें किस मुंह से कहूं कि वो अपना पैसला वापस ले लें. उन्होंने कहा कि यदि मैंने उन्हें सलाह दी और उन्होंने मेरी सलाह नहीं मानी तो मैं क्या करूंगा. ठाकरे ने कहा जो फैसला होना है हो जानें दें उसके बाद ही मैं आगे कुछ कहूंगा.


Sharad Pawar Resignation: कौन होगा NCP  का अगला बॉस? अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार की बहन ने सुझाया ये नाम