Uddhav Thackeray on Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) ने ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में 24 अगस्त को ‘‘महाराष्ट्र बंद’’ का आह्वान किया है. महाराष्ट्र बंद पर अब उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया आई है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "कई लोगों को लगने लगा है कि स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. कल के बंद में सिर्फ महाविकास अघाड़ी ही नहीं, बल्कि सभी नागरिक हिस्सा लेंगे. बंद दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. कल के बंद के दौरान बस और ट्रेन सेवाएं भी बंद होनी चाहिए. आप किसी भी धर्म या जाति के हों, लेकिन अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए इस बंद को सफल बनाएं."
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी- एसपी) ने यहां एक बैठक में यह निर्णय लिया.
उन्होंने कहा कि एमवीए के सभी सहयोगी दल 24 अगस्त को बंद में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे और बीजेपी के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ सरकार के सभी मोर्चों पर विफल रहने पर चर्चा की.’’इस बीच, कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बदलापुर की घटना को लेकर राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान वडेट्टीवार और कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. ‘मंत्रालय’ के द्वार के बाहर तख्तियां थामे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने में देरी’’ के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने परिसर में घुसने से रोक दिया. गायकवाड़ और वडेट्टीवार ने ‘‘राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों’’ के लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में छह लोगों की जमानत खारिज, कोर्ट ने कहा- 'पीड़ितों का खून सूखने से पहले ही...'