Manipur Viral Video: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सांसद संजय राउत को दिए एक इंटरव्यू में मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मणिपुर में भी जो मारे जा रहे हैं वे हिंदू नहीं हैं क्या? वे इस देश के नागरिक नहीं हैं क्या? फिर आपने किया क्या? आपका हिंदुत्व है कहां? वे ये कह रहे हैं न कि, परिवार बचानेवाले सभी विपक्षी एक साथ आ गए हैं. फिर आप सत्ता बचाने के लिए एक साथ आए हो क्या? जैसे बंगलुरु में परिवार बचाने के लिए ये लोग एक साथ आए, ऐसा उनका कहना है.
उद्धव ठाकरे ने सरकार पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे के आगे कहा, 'मैं दृढ़ता के साथ कहता हूं, हां… परिवार बचाने के लिए एक साथ आया हूं. मेरा देश, मेरा परिवार है. यही मेरा हिंदुत्व है. ‘मेरा कुटुंब, मेरी जिम्मेदारी’ यह संकल्पना मैंने कोविड काल में अमल में लाई थी. वही आज देशभर में अमल में लाने का वक्त आ गया है कि, ‘मेरा देश, मेरी जिम्मेदारी’ है. आज उन्हें देशप्रेमी दल, राजनेता ये यदि परिवार बचाने के लिए एक साथ आए, ऐसा लग रहा होगा तो आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक साथ आए हो! कुर्सी के अलावा आपको दूसरा कुछ भी दिखाई देता है क्या? नौ सालों में आपने किया क्या? राम मंदिर का मुद्दा समाप्त हो गया, ऐसा अभी आपने कहा था. राम मंदिर का मुद्दा हल हुआ, किसने हल किया?'
उद्धव ठाकरे ने उठाये थे ये सवाल
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक सोचते हैं कि वह सूर्य की तरह हैं, तो वह हिंसाग्रस्त मणिपुर पर अपनी चमक क्यों नहीं फैला रहे हैं. शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मणिपुर में ''डबल इंजन'' सरकार ''पटरी से उतर'' गई है और उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर अपने पूर्व सहयोगी को भी निशाने पर लिया.