Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि बीजेपी आम चुनाव से पहले लोगों को अपने पुराने झूठे वादे 'मोदी की गारंटी' के रूप में बेच रही है. नवी मुंबई से सटे पनवेल में एक सभा को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने स्थानीय मतदाताओं से आगामी चुनावों में मावल से मौजूदा लोकसभा सदस्य श्रीरंग बारणे को हराने की अपील की. बारणे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं.


क्या बोले उद्धव ठाकरे?
पनवेल मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से बारणे ने 2019 में अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा 'बीजेपी नेताओं ने 2014 (लोकसभा चुनाव) में लोगों से कई झूठे वादे किए, अब, उन्हीं झूठे वादों या जुमलों को 'मोदी की गारंटी' के रूप में आम चुनाव से पहले लोगों के सामने दोबारा पेश किया जा रहा है, देश ने कभी भी ऐसे नेताओं से भरी पार्टी नहीं देखी है जो पूरी तरह से झूठे हों.''


उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला
बीते दिनों शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव तानाशाही और लोकतंत्र के बीच की लड़ाई है. मुंबई के धारावी में जनसभा को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने 'अब की बार 400 पार' नारे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा. ठाकरे ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ नहीं हैं. हम तानाशाही प्रवृत्ति को हराने के लिए एकजुट हुए हैं. इस पीढ़ी पर देश में लोकतंत्र की रक्षा करने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है. 2024 का आम चुनाव तानाशाही बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है.'


ये भी पढ़ें: Amit Shah in Maharashtra: आज महाराष्ट्र दौरे पर होंगे अमित शाह, बीजेपी की चुनावी बैठकों और रैलियां में लेंगे हिस्सा