Maharashtra News: बीते महीनों में महाराष्ट्र की राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है. नेताओं के बयान और राजनीतिक घटनाक्रम ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधा है. दरअसल, राज ठाकरे ने 22 मार्च को दादर के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में रैली की थी. इसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को खरी-खोटी सुनाई जिस पर शिवसेना (UBT) प्रमुख ने पलटवार किया.


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?


पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंंने राज ठाकरे का भाषण नहीं सुना है. राज ठाकरे पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा कि यह वही पुराना रिकॉर्ड है जो पिछले आठ साल से दोहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल BKC में मैंने उन्हें (राज ठाकरे) मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म के एक किरदार की उपाधि दी थी, वो बिल्कुल वैसे ही हैं. उद्धव ठाकरे विधान भवन में मराठी भाषा विभाग की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बात कही.


राज ठाकरे ने क्या कहा था?


दादर में छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रैली में भीड़ उमड़ी थी. राज ठाकरे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि शिवसेना का धनुष बाण के केवल बालासाहेब ठाकरे (Bal Thackeray) ही संभाल सकते थे. इस दौरान रैली में उन्होंने कई पुरानी बातों को भी उद्धव ठाकरे को याद दिलाया.  


राज ठाकरे ने गुरुवार को अपने भाषण में कहा, "मुझे शिवसेना में बड़ा पद नहीं चाहिए था. मैं उद्धव ठाकरे से बात करके सारा झगड़ा निपटाना चाहता था, लेकिन वे मुझे पार्टी से बाहर निकालना चाहते थे. नारायण राणे पार्टी छोड़कर गए नहीं, बल्कि उन्हें निकाला गया. क्योंकि उद्धव नहीं चाहते थे कि कोई बड़ा आदमी पार्टी में रहे."


राज ठाकरे ने उद्धव से सवाल किया कि जब पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंच से कह थे कि अगला सीएम देवेंद्र फडनवीस होंगे तब उन्होंने (उद्धव) कुछ क्यों नहीं बोला?


मनसे प्रमुख कि धनुष बाण किसी से नहीं संभलेगा उद्धव ठाकरे से भी नहीं और जिसके पास गया है उससे भी नहीं संभलेगा. राज ठाकरे इतने पर नहीं रुके. उन्होंने सवाल किया कि जब उद्धव ठाकरे सीएम थे तब किसी से नहीं मिलते थे और अब सब से मिले रहे हैं क्यों?


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: शिवसेना के बागी विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे सीएम शिंदे, अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?