Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) के स्थापना दिवस का कार्यक्रम मुंबई स्थित सायन के षण्मुखानंद सभागृह में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का मंच सज गया है और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जीते हुए सांसदों का स्वागत किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. 


इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे- उद्धव ठाकरे


उद्धव ठाकरे ने कहा,''जिन लोगों ने शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की, उसके साथ कभी नहीं जाउंगा.'' इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी. हम इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्धव एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं. उधर,  कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यह शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है, हम आप जैसे धर्मांध के सामने नहीं झुकेंगे.


एमएलसी चुनाव पर क्या बोले?


उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में पार्टी नेताओं को जीत दिलाने के लिए हिंदू, मुलसमान, सिख, दलित और सभी लोगों का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जब तक नहीं आता है तब तक विधायकों द्वारा चुनी जाने वाली विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कोई वोटिंग नहीं होनी चाहिए.






उद्धव ठाकरे ने खोल दी पीएम मोदी की पोल- संजय राउत


पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला  करते हुए संजय राउत ने कहा, ''अगर किसी ने मोदी की पोल खोल कर रख दी है तो वो हैं उद्धव ठाकरे. बीजेपी अब धन्यवाद यात्रा निकालने जा रही है...किस बात को लेकर..400 के पार जाने वाली थी,  आप हार गए...और धन्यवाद यात्रा कर रहे हो. मोदी एक ब्रांड था अब ज्यादातर ब्रांडी बन गया है, अब देसी ब्रांडी बन गया है. जहां जहां राम हैं वहां-वहां मोदी की हार हुई है.'' राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा, '' शिंदे और अजीत पवार सोने के हिरण हैं, जो भ्रमित करने के लिए हैं.''


ये भी पढ़ें- शरद पवार ने अजित पवार को दिया सियासी संदेश? बारामती का जिक्र कर कही बड़ी बात