Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दों से निपटने की आलोचना करते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को हटाने की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए ठाकरे ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है.
कानून-व्यवस्था को लेकर साधा निशाना
दहिसर में एक पार्टी नेता की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा, "हम महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं." पूर्व नगरसेवक और सेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक घोसालकर की स्थानीय व्यवसायी और कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा द्वारा फेसबुक लाइव स्ट्रीम के दौरान हत्या कर दी गई. पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, इस हत्या के बाद नोरोन्हा ने भी खुदकुशी कर ली.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री था, जब पुलिस पर आरोप लगे तो मैं मजबूती से महाराष्ट्र पुलिस के साथ खड़ा रहा. जितने लोग हमारे साथ हैं, उन पर दबाव है. उन्हें धमकाया जा रहा है और ये हत्याएं हो रही हैं.' 'बीजेपी में आओ, सब भूल जाओ' गुंडों के लिए 'मोदी गारंटी' है. अभी महाराष्ट्र में क्या चल रहा है, क्या हमें अपना भविष्य इन गैंगस्टरों के हाथों में सौंप देना चाहिए? कोरोना के समय 'मास्क पहनना' ही इलाज था, जैसे अब इस सरकार के लिए 'वोट न देना' ही इलाज है. खबर है कि मुख्यमंत्री खुद गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें गुंडों को हटाना चाहिए.'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'पुणे में निखिल वागले, असीम सरोदे, विश्वंभर चौधरी पर हमला हुआ. ये हमला अचानक नहीं हुआ था, बीजेपी के गुंडों ने उन्हें धमकी दी थी. पूर्व राज्यपाल कोश्यारी के साथ इस गैंगस्टर को सम्मानित करने की फोटो भी है. यदि ऐसे गुंडों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है तो हम किससे प्रशंसा मांगें? क्या मॉरिस ने अभिषेक घोसालकर को या किसी और को गोली मारी? क्या उन दोनों को मारने की सुपारी किसी और ने दी थी? पहले गैंगवार दो गुटों के बीच होता था, अब सरकार में गैंगवार हो रहा है.'
इससे पहले बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने 2 फरवरी को जमीन विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच मुंबई के पास उल्हासनगर में एक स्थानीय शिवसेना नेता को गोली मारकर घायल कर दिया था. बढ़ती अराजकता से चिंतित, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को संबोधित करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया.