Money Laundering Case: उद्धव गुट के पूर्व सांसद अनिल देसाई के पीए पर ED की कार्रवाई, इस मामले में दर्ज किया केस
Anil Desai PA Dinesh Bobhate: उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई के पीए की मुश्किलें बढ़ सकती है. अब सीबीआई के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
![Money Laundering Case: उद्धव गुट के पूर्व सांसद अनिल देसाई के पीए पर ED की कार्रवाई, इस मामले में दर्ज किया केस Uddhav Thackeray Rajya Sabha Former MP Anil Desai PA Dinesh Bobhate in Trouble after CBI ED registered Money Laundering Case Money Laundering Case: उद्धव गुट के पूर्व सांसद अनिल देसाई के पीए पर ED की कार्रवाई, इस मामले में दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/51d19a480ba4d5dc3f7a08e1a11779a51708591383350359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ग्रुप के पूर्व सांसद (राज्यसभा) अनिल देसाई के पीए पर ईडी ने केस दर्ज किया है. ईडी ने दिनेश बोभाटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. दिनेश बोभाटे के खिलाफ कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. उसी आधार पर अब ईडी ने बोभाटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अनिल देसाई की बढ़ेगी मुश्किलें?
बोभाटे के जांच एजेंसी के शिकंजे में फंसने से अनिल देसाई की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. रवींद्र वायकर, वैभव नाइक, अनिल परब, राजन साल्वी के बाद अब उद्धव ठाकरे का एक और नेता जांच एजेंसी के रडार पर आ गया है. ईडी ने सांसद अनिल देसाई के निजी सचिव दिनेश बोभाटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बीच एक के बाद एक विपक्षी दल के नेताओं पर जांच तंत्र का शिकंजा कसता जा रहा है.
क्या है आरोप?
आरोप है कि 2 करोड़ 60 लाख रुपये की रकम गायब कर दी गई है. दिनेश बोभाटे के खिलाफ 17 जनवरी को मुंबई ऑफिस में केस दर्ज किया गया था. अब ईडी की ओर से भी मामला दर्ज किया गया है. दिनेश बोभाटे 2013 से 2023 के बीच एक बीमा कंपनी में असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. इस बीच, उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधित बीमा कंपनी के लिए काम करते हुए उन्होंने लगभग 36 प्रतिशत बेहिसाब संपत्ति अर्जित की.
विपक्ष ने साधा निशाना
अनिल देसाई के पीए के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद विपक्ष नाराजगी जता रहा है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सत्ता पक्ष की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ये गतिविधियां चल रही हैं. अजित पवार पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?? इस दौरान उन्होंने आदर्श घोटाले का भी जिक्र किया और अशोक चव्हाण पर निशाना साधा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)