महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: सियासी चक्रव्यूह बनाने दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे, MVA में कितनी सीटों की है मांग?
Uddhav Thackeray News: लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का ये पहला सियासी दिल्ली दौरा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Uddhav Thackeray Delhi Visit: शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार (छह अगस्त) से तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. राजधानी में ठाकरे इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पूर्व सीएम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर मिलने जाएंगे.
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के मुताबिक अपने दिल्ली दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा उनके इंडिया गठबंधन की आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और टीएमसी के नेताओं से भी मिलेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में ही उनकी और शरद पवार की मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
इस दौरान उद्धव ठाकरे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ठाकरे खुद चलकर दिल्ली आए है इस दौरान सीट बंटावांरों के लेकर चर्च हे सकती है, उद्धव ठाकरे महाविकास आघाडी के सीट बंटवारो मे 112 से 124 सींटों की मांग करेंगे.
संजय राउत के मुताबिक इन सभी नेताओं से पहले उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथल्ला से मुलाकात करेंगे. साथ ही साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली में महाराष्ट्र के सांसदों से भी मिलेंगे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे यहां मराठी पत्रकारों के लिए भोज का भी आयोजन करेंगे.
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का ये पहला सियासी दिल्ली दौरा है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में अपने दिल्ली दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे इसको लेकर महाविकास आघाड़ी के नेताओं से साथ रणनीति बना सकते हैं.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं और उद्धव ठाकरे का ये दिल्ली दौरा भी इसी को लेकर माना जा रहा है, जिसमें वह एमवीए के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर बीजेपी को घेरने की रणनीति तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
संसद परिसर में INDIA गठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुए शरद पवार, कहा- 'अत्याचार के खिलाफ...'