Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (यूबीटी अध्यक्ष) और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब बुधवार (6 मार्च) को महाविकास अघाड़ी आगामी की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होने वाली है. प्रकाश आंबडेकर के नेतृत्व वाली 'वंचित बहुजन अघाड़ी' को कितने सीटें दी जाएंगी, इसे लेकर अभी-भी संशय बना हुआ है. 


वंचित बहुजन अघाड़ी ने बीते सप्ताह इंडिया गठबंधन से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 27 सीटों का प्रस्ताव देकर चौंका दिया था. हालांकि, सूत्रों की मानें तो इंडिया गठबंधन में प्रकाश आंबेडकर को दो सीटें मिल सकती हैं.


एमवीए में सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला




एमवीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है. सबसे ज्यादा सीटें उद्धव ठाकरे को मिल सकती हैं. इसके बाद कांग्रेस और शरद पवार को सीटें मिलेंगी. शिवसेना (यूबीटी) को 21 सीटें दी जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस महाराष्ट्र में 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. शरद पवार के कोटे में नौ सीटें जा सकती हैं. प्रकाश आंबेडकर को दो और स्वाभिमानी पक्ष को एक सीट मिल सकता है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. 


6 मार्च को होने वाली बैठक में शीर्ष अधिकारी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत करेंगे. बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वीबीए अध्यक्ष आंबेडकर और छह अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.


पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 23, कांग्रेस ने एक, एनसीपी ने चार, शिवसेना ने 18, एआईएमआईएम एक और एक सीट बतौर निर्दलीय नवनीत राणा ने जीत दर्ज की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में एनसीपी और शिवसेना अविभाजित थीं. अब शिवसेना और एनसीपी में दो फाड़ हो चुका है. एकनाश शिंदे उद्धव ठाकरे से तो वहीं अजित पवार शरद पवार से अलग हो चुके हैं.


Maharashtra Politics: 'ऐसे लोग अपने गिरेबान में झांके', उद्धव गुट के इन आरोपों पर शिवसेना का पलटवार, क्या है मामला?